न्यूज़ फ्लैश
“लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प”
Home » चेतावनी » रुड़की नगर निगम स्टिंग कांड में मेयर अनीता अग्रवाल का बड़ा एक्शन: विभागीय जांच के आदेश, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी—कहा, अब बर्दाश्त नहीं होगा भ्रष्टाचार

रुड़की नगर निगम स्टिंग कांड में मेयर अनीता अग्रवाल का बड़ा एक्शन: विभागीय जांच के आदेश, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी—कहा, अब बर्दाश्त नहीं होगा भ्रष्टाचार

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की नगर निगम में वायरल हुए स्टिंग वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में नगर निगम के एई प्रेम कुमार शर्मा और लिपिक राजीव भटनागर कथित तौर पर ठेके में कमीशन की बातचीत करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें निगम से लेकर प्रदेश स्तर तक कमीशन के लेनदेन की बात कही गई है। हालांकि संबंधित कर्मचारियों ने वीडियो को एडिटेड बताया है।

इस पूरे मामले पर मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने कड़ा संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। मेयर ने स्पष्ट कहा कि निगम में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगी, और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, मेयर ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी ठेकेदार उनकी टेबल के आसपास नजर नहीं आना चाहिए। इससे पहले सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर ने दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा था।

258 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *