(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। हरिद्वार के रानीपुर स्थित भेल (BHEL) कारखाने में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें सहारनपुर निवासी मजदूर अश्वनी कुमार (35) की जान चली गई। अश्वनी कारखाने के ब्लॉक-1 की छत पर टिनशेड बदलने का काम कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, काम के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अन्य मजदूरों ने भेल प्रशासन और पुलिस को सूचित किया। रानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
यह हादसा एक बार फिर से मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। निर्माण और मरम्मत कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन न होना मजदूरों की जान के लिए खतरा बनता जा रहा है।
