(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 21 जुलाई 2025 — जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार और म्यूनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आज पूर्व विधायक स्व. अम्बरीष कुमार जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में सभी उपस्थित जनों ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि अम्बरीष कुमार जीवन भर गरीबों, दलितों, सफाई मजदूरों और समाज के शोषित वर्ग की आवाज़ बने रहे। उन्होंने कहा कि अम्बरीष जी की सोच आज भी हम सभी के लिए मार्गदर्शक है।
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने राजनीतिक जीवन को जनसेवा का माध्यम बनाया और हर संघर्ष में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए खड़े रहे।
पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और म्यूनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मुकुल जोशी ने कहा कि अम्बरीष कुमार को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए मार्ग पर चलकर दबे-कुचले वर्ग के लिए कार्य करें।
वरिष्ठ नेता मनोज सैनी व पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने उन्हें सिद्धांतों का प्रहरी बताते हुए कहा कि वे विचारधारा की राजनीति के प्रतीक थे, जिन्होंने कभी भी मूल्यों से समझौता नहीं किया।
पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, शहाबुद्दीन अंसारी, पार्षद नौमान अंसारी व सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अम्बरीष जी ने सर्व समाज के हित में संघर्ष किया और नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता दी।
वरिष्ठ श्रमिक नेता देवाशीष भट्टाचार्य और राधेश्याम सिंह ने उन्हें श्रमिकों का सच्चा हितैषी बताया, जिन्होंने मज़दूरों के अधिकारों के लिए हर मंच पर आवाज़ उठाई।
पार्षद विवेक भूषण विक्की और पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी ने उन्हें धर्मनिरपेक्षता का पक्षधर बताया जो जीवन भर सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ डटे रहे।
महानगर कांग्रेस महासचिव तरुण व्यास और विजय प्रजापति ने कहा कि अम्बरीष कुमार वैचारिक दृढ़ता के प्रतीक थे, जिन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
इस मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश वालिया, जासिद अंसारी, अजय शर्मा, अनिल शर्मा, रवि कुमार लड्डू, मुकेश शर्मा, सोनू शर्मा, सचिन कुमार, संजय वाल्मीकि, अली शेर और अनिल ठेकेदार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित जनों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर स्व. अम्बरीष कुमार को नमन करने के साथ किया गया।
