न्यूज़ फ्लैश
ऋषिकेश में परिजनों से बिछड़ी बुजुर्ग महिला को हरिद्वार पुलिस ने सकुशल मिलवाया परिजनों से, संवेदनशीलता और तत्परता की मिसाल बनी बहादराबाद पुलिस ग्रामीणों की सूझबूझ और बहादुरी से स्कूटी सवार दंपती से बैग लूटकर भाग रहे दो शातिर लुटेरे दबोचे, पुलिस ने माल बरामद कर भेजा जेल कांवड़ मेले के बाद सफाई व्यवस्था को लेकर हरकत में आई नगर निगम टीम, मेयर किरण जैसल ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश—हरकी पैड़ी से कांवड़ पटरी तक चलाया जाएगा विशेष अभियान खनन माफियाओं की खैर नहीं: हरिद्वार में डीएम मयूर दीक्षित और खनन अधिकारी काजिम रजा की संयुक्त सख्ती, सीज क्रेशर पर एफआईआर दर्ज “हरिद्वार में कांवड़ मेला 2025 का ऐतिहासिक, भव्य और सकुशल समापन: डीएम मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने लिया मां गंगा व दक्षेश्वर महादेव का आशीर्वाद, करोड़ों शिवभक्तों की आस्था और प्रशासन की तत्परता से रचा गया सफलता का अध्याय” “सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर उत्तराखंड की सहकारी समितियों को मिला डिजिटल सशक्तिकरण, अमित शाह ने लोकसभा में दी ऐतिहासिक योजनाओं की जानकारी – गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की ओर बड़ा कदम”
Home » श्रद्धांजलि » पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा — दलित, श्रमिक और शोषित वर्ग की आवाज़ को समर्पित संघर्षशील जीवन को किया गया स्मरण

पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा — दलित, श्रमिक और शोषित वर्ग की आवाज़ को समर्पित संघर्षशील जीवन को किया गया स्मरण

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 21 जुलाई 2025 — जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार और म्यूनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आज पूर्व विधायक स्व. अम्बरीष कुमार जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में सभी उपस्थित जनों ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि अम्बरीष कुमार जीवन भर गरीबों, दलितों, सफाई मजदूरों और समाज के शोषित वर्ग की आवाज़ बने रहे। उन्होंने कहा कि अम्बरीष जी की सोच आज भी हम सभी के लिए मार्गदर्शक है।स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने राजनीतिक जीवन को जनसेवा का माध्यम बनाया और हर संघर्ष में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए खड़े रहे।पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और म्यूनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मुकुल जोशी ने कहा कि अम्बरीष कुमार को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए मार्ग पर चलकर दबे-कुचले वर्ग के लिए कार्य करें।

वरिष्ठ नेता मनोज सैनी व पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने उन्हें सिद्धांतों का प्रहरी बताते हुए कहा कि वे विचारधारा की राजनीति के प्रतीक थे, जिन्होंने कभी भी मूल्यों से समझौता नहीं किया।

पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, शहाबुद्दीन अंसारी, पार्षद नौमान अंसारी व सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अम्बरीष जी ने सर्व समाज के हित में संघर्ष किया और नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता दी।

वरिष्ठ श्रमिक नेता देवाशीष भट्टाचार्य और राधेश्याम सिंह ने उन्हें श्रमिकों का सच्चा हितैषी बताया, जिन्होंने मज़दूरों के अधिकारों के लिए हर मंच पर आवाज़ उठाई।

पार्षद विवेक भूषण विक्की और पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी ने उन्हें धर्मनिरपेक्षता का पक्षधर बताया जो जीवन भर सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ डटे रहे।

महानगर कांग्रेस महासचिव तरुण व्यास और विजय प्रजापति ने कहा कि अम्बरीष कुमार वैचारिक दृढ़ता के प्रतीक थे, जिन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

इस मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश वालिया, जासिद अंसारी, अजय शर्मा, अनिल शर्मा, रवि कुमार लड्डू, मुकेश शर्मा, सोनू शर्मा, सचिन कुमार, संजय वाल्मीकि, अली शेर और अनिल ठेकेदार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित जनों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर स्व. अम्बरीष कुमार को नमन करने के साथ किया गया।

152 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांवड़ मेले के बाद सफाई व्यवस्था को लेकर हरकत में आई नगर निगम टीम, मेयर किरण जैसल ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश—हरकी पैड़ी से कांवड़ पटरी तक चलाया जाएगा विशेष अभियान

“हरिद्वार में कांवड़ मेला 2025 का ऐतिहासिक, भव्य और सकुशल समापन: डीएम मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने लिया मां गंगा व दक्षेश्वर महादेव का आशीर्वाद, करोड़ों शिवभक्तों की आस्था और प्रशासन की तत्परता से रचा गया सफलता का अध्याय”

“सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर उत्तराखंड की सहकारी समितियों को मिला डिजिटल सशक्तिकरण, अमित शाह ने लोकसभा में दी ऐतिहासिक योजनाओं की जानकारी – गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की ओर बड़ा कदम”

error: Content is protected !!