(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र से कुख्यात नशा तस्कर भगवान दास कालरा (62) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 174.6 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ₹52 लाख बताई जा रही है।
भगवान दास कालरा लालपुर क्षेत्र में स्मैक की तस्करी के लिए जाना जाता था और काफी समय से STF की निगरानी में था। गुप्त सूचना के आधार पर STF ने सटीक रणनीति बनाकर उसे दबोचा। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। STF की इस कार्रवाई को ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।
117 Views
