(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। पुराने रानीपुर मोड़ पर स्थित शंकर डेयरी और राणा मोबाइल शॉप पर आबकारी विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ। जहां एक ओर डेयरी में दूध-दही की जगह व्हिस्की और बीयर की बोतलें डीप फ्रीजर में सजी मिलीं, वहीं मोबाइल की दुकान में शराब के पव्वे बरामद हुए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दुकानों में लंबे समय से खुलेआम शराब बेची जा रही थी, लेकिन आबकारी विभाग अब तक मौन बना रहा। छापेमारी के वक्त भी ग्राहक शराब लेने पहुंचे थे, जो टीम को देख भाग खड़े हुए।
लोगों का आरोप है कि यह कार्रवाई सिर्फ औपचारिकता है और यह गैरकानूनी कारोबार फिर से शुरू हो जाएगा। धर्मनगरी की छवि को धूमिल करने वाली इस घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
382 Views
