(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के यातायात निरीक्षक हितेश कुमार की माता राजबाला (65 वर्ष) का रविवार सुबह देहांत हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं और सुभाष नगर, ज्वालापुर स्थित अपने निवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
हितेश कुमार ने जानकारी दी कि उनकी माता का अंतिम संस्कार रविवार शाम 4:00 बजे कनखल श्मशान घाट पर किया जाएगा। इस दुखद समाचार के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने उनके आवास पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी क्राइम जितेंद्र कुमार, सीओ लक्सर नताशा, सीओ ट्रैफिक संजय चौहान, सिटी कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, कोतवाली रानीपुर प्रभारी कमल मोहन भंडारी सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।
इस दुखद क्षति पर पुलिस विभाग ने गहरा शोक जताया है और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।
