(शहजाद अली हरिद्वार)मंगलौर। एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना में पुलिस ने महज दो घंटे में चार लाख रुपये की कथित लूट का भंडाफोड़ कर दिया। घटना तब शुरू हुई जब रात में 112 नंबर पर मुर्सलीन नामक युवक ने सूचना दी कि ग्राम लहबोली के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली सवार से ₹4 लाख रुपये लूट लिए हैं।
सूचना मिलते ही मंगलौर पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। शुरूआती पूछताछ में संदेह गहराया क्योंकि न तो कोई चश्मदीद मिला और न ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज में कोई लूट दिखाई दी।
पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर हकीकत सामने आई। असल में मुर्सलीन और उसके साथी किसान मुंजी (धान) बेचकर देवबंद से लौट रहे थे। रास्ते में उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली से एक बाइक की हल्की टक्कर हो गई, जिससे कहासुनी हो गई। इसी झगड़े में बदले की भावना से मुर्सलीन ने झूठी लूट की सूचना देकर मोटरसाइकिल सवारों को फंसाने और किसानों के पैसे को ‘माफ’ कराने की योजना बना डाली।
लेकिन पुलिस की सतर्कता ने साजिश को नाकाम कर दिया। ट्रैक्टर के टूल बॉक्स से ₹4 लाख की पूरी रकम बरामद कर ली गई। इसके साथ ही दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली सीज कर दी गईं और मुर्सलीन सहित अफजल, सद्दाम, और तैमूर उर्फ भूरा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया।
इस मामले ने यह साफ कर दिया कि पुलिस की तत्परता और जांच प्रणाली के चलते कोई भी अपराध या साजिश ज्यादा देर टिक नहीं सकती।
