(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। श्रावण मास में होने वाले कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। हरिद्वार जिले में यात्रा मार्ग पर स्थित अंग्रेजी और देशी शराब की कुल 14 दुकानों को पर्दे से ढकने के निर्देश दिए गए हैं। शासन के आदेश पर आबकारी विभाग ने संबंधित दुकान संचालकों को इस बारे में लिखित सूचना जारी कर दी है।
इस वर्ष कांवड़ मेला 11 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित होगा, जिसमें हरिद्वार में लाखों की संख्या में कांवड़ यात्री पहुंचते हैं। मुख्य रूप से मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, गुरुग्राम, पानीपत, सहारनपुर और पंजाब जैसे क्षेत्रों से आने वाले भक्त हरिद्वार-दिल्ली हाईवे, बहादराबाद, मंगलौर, धनौरी, इमलेखड़ा और भगवानपुर मार्ग से गुजरते हैं।
श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रशासन ने न केवल शराब की दुकानों को पर्दे से ढकने, बल्कि मांस की दुकानों को भी पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए हैं। 10 जुलाई की रात से चिन्हित सभी 14 शराब की दुकानों को ढक दिया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा भावना और धार्मिक आस्था पर कोई आंच न आए।
यह कदम कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, श्रद्धापूर्ण और व्यवस्थित बनाने की दिशा में प्रशासन की सतर्कता और संवेदनशीलता को दर्शाता है।
