(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून की चकराता रोड स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून में देह व्यापार की सूचना पर SSP देहरादून के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ANTF) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए, वहीं मौके से कुल 8 पीड़िताओं को रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सौंपा गया।
स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह, जो मूल रूप से सहारनपुर का निवासी है, सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि अनुज ‘Just Dial’ जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था और स्पा की आड़ में “एक्स्ट्रा सर्विस” के नाम पर देह व्यापार करवाता था।
पुलिस ने पूरे मामले में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत कैंट कोतवाली में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब स्पा से जुड़े अन्य लिंक और नेटवर्क की भी जांच कर रही है। प्रशासन ने ऐसे सभी स्पा सेंटर्स पर निगरानी बढ़ाने के संकेत दिए हैं।
