(शहजाद अली हरिद्वार)मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन 1905 की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने 180 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसी शिकायतों के समाधान के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि समयबद्ध निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने राज्यभर में एक दिन तहसील दिवस और एक दिन थाना दिवस आयोजित करने की घोषणा की, जिसमें वे स्वयं औचक रूप से किसी जनपद में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सीएम हेल्पलाइन को राज्य की “बेस्ट प्रैक्टिस” बनाने के लिए और अधिक प्रभावी प्रयास किए जाएं।
बैठक में जनता दर्शन, बीडीसी और तहसील दिवस के नियमित आयोजन, अतिक्रमण हटाने, बिजली पोल-ट्रांसफॉर्मर की खराब स्थिति में शीघ्र सुधार, और दो-दो आदर्श गांव बनाने की दिशा में कार्य तेज करने के निर्देश भी दिए गए। बिजली से जुड़ी समस्याओं जैसे कम वोल्टेज व तारों के लटकने पर भी सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने हेल्पलाइन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों की सराहना की और शिकायतकर्ताओं से सीधा संवाद कर समाधान की पुष्टि भी की। बैठक में उच्च प्रशासनिक अधिकारी एवं जिलाधिकारी वर्चुअली शामिल रहे।
