न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » सवाल » “हरिद्वार में किसान महाकुंभ: राकेश टिकैत ने सरकार के 11 साल पर उठाए 11 सवाल, बोले – अब जवाब दो या आंदोलन के लिए तैयार रहो”

“हरिद्वार में किसान महाकुंभ: राकेश टिकैत ने सरकार के 11 साल पर उठाए 11 सवाल, बोले – अब जवाब दो या आंदोलन के लिए तैयार रहो”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले ‘किसान महाकुंभ’ की शुरुआत हुई। यह आयोजन लाल कोठी में आयोजित किया गया है, जहां देशभर से हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए हैं। इससे पूर्व वीआईपी घाट पर मेरठ मंडल के किसान नेताओं की बैठक हुई जिसमें राकेश टिकैत की मौजूदगी विशेष रूप से चर्चा का विषय रही।राकेश टिकैत ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि “सरकार के 11 साल और हमारे 11 सवाल” – यही इस महाकुंभ का मूल उद्देश्य है। टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों की जमीनी समस्याओं को समझना होगा और MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी को कानून बनाकर लागू करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने निजीकरण, बिजली कानून, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग दोहराई।उन्होंने आगे कहा कि डेयरी किसानों की अनदेखी हो रही है, भूमिहीन किसान बदहाली में जी रहे हैं और सरकार इंडस्ट्रीज और सड़कों के नाम पर किसानों की ज़मीनें छीन रही है। यह नीति किसानों को बर्बादी की ओर ले जा रही है।किसान महाकुंभ में इन मुद्दों पर विचार-विमर्श कर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। टिकैत ने स्पष्ट किया कि यदि इन 11 सवालों का जवाब सरकार नहीं देती, तो आने वाले समय में देशव्यापी आंदोलन की योजना बनाई जाएगी।

यह महाकुंभ किसानों की एकजुटता और सरकार से जवाब मांगने की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया है।

275 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”