(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गंगा दशहरा के पावन अवसर पर दिया गया एक शुभकामनापत्र है। इसमें उन्होंने निम्नलिखित महत्वपूर्ण बातें कहीं हैं:
1. प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं –
मुख्यमंत्री ने गंगा दशहरा के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं, विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं को जो गंगा स्नान के लिए आते हैं।
2. गंगा का महत्व –
उन्होंने गंगा को जीवनदायिनी कहते हुए उसके महत्व को रेखांकित किया और कहा कि गंगा तथा अन्य पवित्र नदियों के बिना लोक जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।
3. नदियों से अस्तित्व का संबंध
यह कहा गया कि नदियां हमारे अस्तित्व से जुड़ी हुई हैं, और इनका संरक्षण हमारा कर्तव्य है।
4. स्वच्छता का आह्वान –
मुख्यमंत्री ने अपील की कि हम सभी को न केवल गंगा बल्कि अन्य नदियों और जल स्रोतों को भी पवित्र और स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देना चाहिए।
78 Views
