न्यूज़ फ्लैश
“हर दिन सफाई, हर कदम स्वच्छता की ओर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्त निगरानी में 29 दिन से लगातार चमक रही तीर्थनगरी हरिद्वार, जन–जन की सहभागिता से साकार हो रहा ‘साफ-स्वच्छ जनपद हमारा’ महाअभियान” “अंकिता हत्याकांड के वायरल ऑडियो केस में बड़ा मोड़: उर्मिला सनावर ने कोर्ट में जमा कराया मोबाइल, पूर्व विधायक सुरेश राठौर रहे नदारद” “मौत का मांझा बेचने वाला सलाखों के पीछे: हरिद्वार पुलिस की सख्ती, कनखल में छापेमारी कर चाईनीज मांझे के गट्टुओं संग आरोपी गिरफ्तार” “मकर संक्रांति से पहले हरिद्वार में चाइनीज मांझा पर निगम का शिकंजा — ज्वालापुर में छापेमारी, 30 चालान, ₹6,300 जुर्माना; दुकानदारों को सख्त चेतावनी” ” हरिद्वार में विजिलेंस का करारा प्रहार: DSO की कुर्सी से सीधे हवालात तक का सफर, ₹50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए दो, दफ्तर में मचा भूचाल” “तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में”
Home » कार्यवाही » “धामी सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक: हरिद्वार ज़मीन घोटाले में अफसरों पर बड़ी कार्रवाई”

“धामी सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक: हरिद्वार ज़मीन घोटाले में अफसरों पर बड़ी कार्रवाई”

(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड की धामी सरकार ने हरिद्वार ज़मीन घोटाले में अब तक की सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। करीब 54 करोड़ रुपये के घोटाले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो IAS और एक PCS अधिकारी को निलंबित कर सख्त संदेश दिया है। निलंबित अधिकारियों में हरिद्वार के डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त शामिल हैं।

यह घोटाला उस ज़मीन से जुड़ा है जिसकी वास्तविक कीमत मात्र 15 करोड़ रुपये थी, लेकिन उसे 54 करोड़ में खरीदा गया, वो भी बिना ज़रूरत और कूड़े के ढेर वाली जमीन। इससे सरकारी धन की भारी बर्बादी हुई और नियमों की खुलेआम अनदेखी की गई।

मुख्यमंत्री धामी की यह कार्रवाई उनकी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति का स्पष्ट उदाहरण है। अब इस घोटाले की जांच सतर्कता विभाग को सौंपी गई है, जिससे परत-दर-परत सच्चाई सामने लाई जाएगी।

यह निर्णय सिर्फ एक सज़ा नहीं, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र को एक कड़ा संदेश है कि अब भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कदम उत्तराखंड में पारदर्शी और जवाबदेह शासन की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

631 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“हर दिन सफाई, हर कदम स्वच्छता की ओर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्त निगरानी में 29 दिन से लगातार चमक रही तीर्थनगरी हरिद्वार, जन–जन की सहभागिता से साकार हो रहा ‘साफ-स्वच्छ जनपद हमारा’ महाअभियान”