(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 31 मई 2025 उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के लिए 30 मई 2025 का दिन एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय के रूप में सामने आया, जब पुलिस मुख्यालय, देहरादून द्वारा जारी आदेश के तहत प्रदेशभर में तैनात 57 उप निरीक्षकों को निरीक्षक (इंस्पेक्टर) पद पर पदोन्नत किया गया।
यह आदेश न केवल अधिकारियों के व्यक्तिगत करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि विभाग की कार्यक्षमता और संगठनात्मक मजबूती के लिए भी सकारात्मक संकेत है।
जनपद हरिद्वार के लिए यह और भी विशेष अवसर बन गया जब इस सूची में 10 उप निरीक्षकों के नाम सम्मिलित पाए गए, जो वर्तमान में जनपद हरिद्वार में कार्यरत हैं। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का सम्मान स्वरूप आज सांय एसएसपी कैंप ऑफिस, हरिद्वार में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इन नवपदोनन्नत अधिकारियों को स्टार पहनाकर उनके नए पद की बधाई दी।इस अवसर पर एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला एवं एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का माहौल अत्यंत उत्साहजनक और सकारात्मक रहा। नवपदोनन्नत निरीक्षकों ने अपने साथियों और वरिष्ठ अधिकारियों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी साझा की। अधिकारियों ने भी मिठाई ग्रहण कर इनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सभी नवपदोनन्नत अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पदोन्नति उनके अब तक के समर्पण, कड़ी मेहनत और अनुशासन का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि “पद के साथ जिम्मेदारी बढ़ती है,
और मुझे विश्वास है कि आप सब इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और ऊर्जा के साथ निभाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि पुलिस विभाग जनता की सेवा के लिए है, और निरीक्षक जैसे नेतृत्वात्मक पद पर आसीन अधिकारी जनविश्वास को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
जनपद हरिद्वार से निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. उ.नि. जहांगीर अली
2. उ.नि. वीरेन्द्र चन्द्र रमोला
3. उ.नि. नरेश कुमार
4. उ.नि. सुभाष चन्द्र
5. उ.नि. चित्रगुप्त
6. उ.नि. नरेश सिंह
7. उ.नि. केदार सिंह
8. उ.नि. प्रदीप सिंह
9. उ.नि. मनोहर सिंह
10. उ.नि. विनोद प्रसाद
इन सभी अधिकारियों ने इस अवसर पर अपने वरिष्ठों के प्रति आभार व्यक्त किया और संकल्प लिया कि वे अपने नए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता के साथ करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपनी कार्यशैली से विभाग का नाम रोशन करेंगे और जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों एवं उपस्थित पुलिसकर्मियों ने सामूहिक फोटो भी खिंचवाया और एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं। एसएसपी डोबाल ने आशा जताई कि इन पदोन्नत अधिकारियों की ऊर्जा और अनुभव से जनपद हरिद्वार में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी और जनहित में पुलिस का कार्य बेहतर रूप से आगे बढ़ेगा।
यह आयोजन न केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया था, बल्कि यह उन अधिकारियों के लिए गर्व का क्षण था, जिन्होंने वर्षों की मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। जनपद हरिद्वार के लिए यह पदोन्नति निश्चित ही पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम सिद्ध होगी।




































