न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » बैठक » जनकल्याण योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे: कर्णवाल

जनकल्याण योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे: कर्णवाल

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की। समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने नगर निगम सभागार में विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए, जिससे किसी भी पात्र नागरिक को योजनाओं से वंचित न रहना पड़े।

“दिव्यांगों को तुरंत लाभ देने हेतु विशेष शिविर लगाए जाएं।”

उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि सामाजिक संगठनों, निर्वाचित एवं पराजित जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर योजनाओं का फीडबैक लें।साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि छूटे हुए पात्र लोगों को लाभ पहुंचे।

 “छात्रवृत्ति से कोई भी छात्र वंचित न रहे।”

उन्होंने शिक्षा विभाग को विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों की संख्या और छात्रवृत्ति पाने वालों की श्रेणीवार सूची एक सप्ताह में देने को कहा। विधायक प्रदीप बत्रा ने सुझाव दिया कि तहसील स्तर पर छात्रवृत्ति हेतु एक अलग सेल बनाया जाए जिससे दस्तावेज़ सरलता से उपलब्ध हों।

 “स्थानीय युवाओं को 70% रोजगार मिलना चाहिए।”

कर्णवाल ने जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए कि स्थानीय कंपनियों से संपर्क कर युवाओं को रोजगार दिलवाया जाए। उद्योग विभाग को अनुसूचित जाति समाज के 100 युवाओं को रोजगार देने वाला बनाने पर कार्य करने के निर्देश दिए।

 “कृषकों की सूची बनाकर किसान सम्मान निधि सभी को मिले।”

उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले और कुल कृषकों की सूची 15 दिन में उपलब्ध कराई जाए।

“सरकार जनता के द्वार” — कैंप लगाकर लाभ दें।

कर्णवाल ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि योजनाओं की अद्यतन जानकारी समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराएं। पात्र व्यक्तियों को उनके क्षेत्र में ही लाभ देने के लिए कैंपों का रोस्टर तैयार किया जाए।

इस मौके पर दो पात्रों को अटल आवास सम्मान पत्र और एक दिव्यांग को व्हीलचेयर प्रदान की गई। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा समान नागरिक संहिता लागू करने पर उनका आभार व्यक्त किया गया।

305 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *