(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।शिवालिक नगर में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण न्यायालय के निर्देश पर विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर और ड्रग्स कंट्रोल विभाग की अधिकारी अनीता भारती के नेतृत्व में शिवालिक नगर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम ने क्षेत्र के सात मेडिकल स्टोरों की स्थिति का जायजा लिया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
दवाइयों के रख-रखाव को लेकर निर्देश
निरीक्षण के दौरान स्टोर संचालकों को निर्देश दिए गए कि वे दवाइयों को उचित तापमान और तरीके से स्टोर करें। विशेष रूप से यह ध्यान देने को कहा गया कि काउंटर पर किसी भी प्रकार की एक्सपायरी दवाइयाँ उपलब्ध न हों। साथ ही, नारकोटिक श्रेणी की दवाओं की बिक्री का पूरा विवरण रजिस्टर में नियमित रूप से नोट करना अनिवार्य बताया गया।
स्वच्छता में लापरवाही पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान एक मेडिकल स्टोर की सफाई व्यवस्था अत्यंत खराब पाई गई।
इस पर तत्काल प्रभाव से उस स्टोर को बंद करा दिया गया और संचालक को साफ-सफाई के बाद ही पुनः संचालन की अनुमति देने के निर्देश दिए गए। यह संदेश स्पष्ट किया गया
कि स्वच्छता के मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
एक अन्य स्टोर में फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति पाई गई। इस पर टीम ने स्टोर मालिक को चेतावनी देते हुए फार्मासिस्ट बदलने के निर्देश दिए। नियमों के अनुसार, बिना योग्य फार्मासिस्ट के दवाइयों की बिक्री अवैध है और इस पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
ड्रग्स कंट्रोल विभाग की सख्ती
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने जानकारी दी कि सभी मेडिकल स्टोरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी एक्सपायरी या प्रतिबंधित दवा किसी ग्राहक को न दी जाए। यदि किसी स्टोर द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया तो उसके लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा।
कंपनी पर भी नजर
निरीक्षण के दौरान एक फार्मा कंपनी का भी जायजा लिया गया, जहां स्टॉक और रिकॉर्ड की जांच की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि कंपनी नियमों के तहत संचालन कर रही है।
लापरवाही पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
सचिव सिमरनजीत कौर ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों की अनदेखी करने वाले मेडिकल स्टोरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिससे आम जनता की सेहत से कोई खिलवाड़ न हो सके।
