(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार | 22 मई 2025 रानीपुर थाना क्षेत्र में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया है।
इस मामले में प्रेमिका के कहने पर उसके ही ससुराल से लाखों के जेवरात चुराने वाला प्रेमी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अभियुक्ता प्रेमिका फरार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दादूपुर निवासी तस्लीम ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर बताया कि 18 मई को उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा सन्दूक में रखे कीमती जेवरात चोरी कर लिए गए।
तस्लीम को शक था कि इस वारदात में उसके पुत्र की पत्नी सादिया और सादिया के दोस्त मुदस्सिर का हाथ है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 218/25 धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी व पतारसी के साथ क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 22 मई को गंगनहर पुल रेगुलेटर के पास से अभियुक्त मुदस्सिर पुत्र नवाब, निवासी मेहरबान वाली गली, दादूपुर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान मुदस्सिर के पास से चोरी गए सोने व चांदी के कुल 35 से अधिक जेवरात बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्त ने कबूला कि उसका सादिया के साथ प्रेम-प्रसंग है, और सादिया के कहने पर ही उसने उसके ससुराल से गहने चोरी किए ताकि दोनों फरार होकर शादी कर सकें।
पुलिस ने मुदस्सिर के खिलाफ धारा 317(2), 3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है। वहीं इस पूरी साजिश में शामिल फरार
