(शहजाद अली हरिद्वार) उत्तर प्रदेश।उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नई करवट लेते हुए भीम आर्मी प्रमुख और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आज़ाद ने 2027 विधानसभा चुनाव के लिए ‘मिशन-27’ की शुरुआत की है।
403 सीटों पर अकेले लड़ने का ऐलान
इस अभियान के तहत उन्होंने राज्य की सभी 403 सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। चंद्रशेखर का दावा है कि उनकी पार्टी अब बहुजनों की असली आवाज बनेगी, खासकर तब जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का जनाधार कमजोर होता दिख रहा है।
‘मिशन-27’ के अंतर्गत बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, भाईचारा समितियों के निर्माण और युवाओं को जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है।
इस रणनीति से चंद्रशेखर आज़ाद राज्य में एक वैकल्पिक राजनीतिक ताकत के रूप में उभरने की तैयारी में हैं। उनका उद्देश्य साफ है—समाज के वंचित वर्गों को सीधा प्रतिनिधित्व देना।
