(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की: सीबीएसई 12वीं का परिणाम घोषित होने के बाद रुड़की की एक छात्रा ने फेल होने पर गंगनहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया।
घटना कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क के पास की है। छात्रा को डूबता देख लोगों ने शोर मचाया। इसी दौरान एक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए जान जोखिम में डालकर गंगनहर में छलांग लगाई और छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस साहसिक कार्य का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में युवक को छात्रा को बचाते हुए साफ देखा जा सकता है। घटना के बाद छात्रा को परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
मोनू, जिसने छात्रा की जान बचाई, ने कहा, “मैंने कुछ नहीं सोचा, बस कूद गया। खुशी है कि मैं उसे बचा सका।” युवक के साहस की सभी सराहना कर रहे
हैं।
682 Views
