(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है,
जिसमें एक गुलदार (तेंदुआ) एक कुत्ते पर अचानक हमला करता नजर आता है। हमले के दौरान कुत्ते की चीख सुनकर पास के कुत्तों का झुंड उसे बचाने दौड़ता है,
लेकिन गुलदार अपनी ताकत और फुर्ती से एक-एक करके सभी पर भारी पड़ता है। उसने बहादुरी दिखाने आए कुत्तों को भी बारी-बारी से पटककर घायल कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया।
यह घटना इलाके में दहशत का कारण बन गई है, और वन विभाग को तुरंत कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
591 Views
