(शहजाद अली हरिद्वार)भगवानपुर, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा
कि भारत की सेना ने उन आतंकियों को करारा जवाब दिया, जिन्होंने महिलाओं की मांग का सिंदूर उजाड़ने का दुस्साहस किया था।
भगवानपुर में उन्होंने कामकाजी महिला छात्रावास का भूमि पूजन किया, जो 279.05 लाख रुपए की लागत से 750 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित होगा
यह छात्रावास स्थानीय कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सुलभ आवास मुहैया कराएगा।मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने “ऑपरेशन सिंदूर” नाम देकर आतंकियों को स्पष्ट संदेश दिया है
कि भारत की महिलाएं अब केवल पीड़िता नहीं, बल्कि निर्णायक शक्ति हैं। इस अभियान की जानकारी भी सेना की दो महिला अधिकारियों द्वारा दी गई, जो देश की नारियों की सशक्त छवि को दर्शाता है।
इस मौके पर राज्य मंत्री श्याम वीर सैनी, विधायक ममता राकेश, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत महालक्ष्मी किट और किशोरी किट का वितरण किया गया और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी हुआ।
