(शहजाद अली हरिद्वार)ऑपरेशन सिंदूर भारत की ओर से किया गया एक सख्त और निर्णायक सैन्य अभियान है, जो पहलगाम हमले के जवाब में 7 मई को शुरू किया गया।
इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सुरक्षा बलों ने दोपहर करीब 1:45 बजे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के भीतर स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए।
इन हमलों में अब तक 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। मुरिदके में सबसे बड़ा नुकसान हुआ, जहां 30 आतंकियों को मार गिराया गया।
अन्य कैंपों में भी भारी तबाही हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के बाद देश को आश्वासन दिया था कि आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
इस अभियान ने पाकिस्तान की आतंकी संरचना को गहरा झटका दिया है और यह संदेश दिया है कि भारत अब हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा।
यह अभियान राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया है।
