(शहजाद अली हरिद्वार) उत्तराखंड। मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के अनुसार आज 14 जनवरी 2026 को अपराह्न 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपद में मौसम का असर देखने को मिल सकता है।
इस दौरान कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने और ठंड में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से मंगलौर, लक्सर, जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, खटीमा, रुद्रपुर तथा इनके आसपास के क्षेत्रों में दृश्यता कम रह सकती है। प्रशासन ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की अपील की है।
132 Views



































