(शहजाद अली हरिद्वार)शिवालिक नगर।कांग्रेस पार्टी के युवा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा का जन्मदिवस होटल क्लासिक हेरिटेज, शिवालिक नगर में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा सादगी और उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में कांग्रेस परिवार के अनेक वरिष्ठ एवं युवा नेताओं ने भाग लिया और दुर्गेश शर्मा को शुभकामनाएं देकर उनके सामाजिक व राजनीतिक जीवन की सराहना की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि दुर्गेश शर्मा युवाओं के बीच पार्टी की मजबूत आवाज हैं और संगठन को सशक्त बनाने में उनकी सक्रिय भूमिका रही है।
कार्यक्रम में राजबीर चौहान, रविराज चौहान, समीर, संजय कुमार, मनोज सैनी, आशुतोष, नीरज सिंह, मनोज जोशी, मृत्युंजय पांडे, जुनैद, राहुल शर्मा, शुगर सिंह यादव,मोहन राणा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया और उपस्थित सभी लोगों ने दुर्गेश शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि युवा नेतृत्व ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है और ऐसे कार्यक्रम संगठन में ऊर्जा और एकजुटता का संचार करते हैं।
दुर्गेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे तथा संगठन की मजबूती के लिए सदैव समर्पित



































