(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। जिले में पुलिस प्रशासन ने नए साल 2026 की शुरुआत तबादलों के साथ की है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने जिले में तैनात चार पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इस तबादला सूची में दो उप निरीक्षक और दो अपर उप निरीक्षक शामिल हैं।
कलियर थाने में एसएसआई की जिम्मेदारी संभाल रहे तेजतर्रार एसआई बबलू चौहान को सिडकुल थाने में तैनाती दी गई है। वहीं, पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक विनोद गोला को कलियर थाना भेजा गया है।
इसके अलावा ज्वालापुर कोतवाली में तैनात अपर उप निरीक्षक अनिल सैनी का स्थानांतरण सिडकुल कोतवाली किया गया है।
इसी क्रम में अपर उप निरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा के ज्वालापुर कोतवाली स्थानांतरण आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
पुलिस महकमे में इन तबादलों को प्रशासनिक मजबूती और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।



































