(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के अनुसार दिनांक 19 दिसंबर 2025 को प्रातः 8:55 बजे से 11:55 बजे तक अगले तीन घंटों के दौरान उत्तराखंड के मैदानी जनपदों में धुंध और घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है।
हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल के मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम धुंध छाने की संभावना है, जबकि कुछ अलग-अलग स्थानों पर घनी धुंध भी देखने को मिल सकती है।
विशेष रूप से लक्सर, रुड़की, भगवानपुर, कोटद्वार, रामनगर, हल्द्वानी और टनकपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में दृश्यता प्रभावित हो सकती है। कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ने की आशंका है।
प्रशासन ने वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने, कम गति रखने और फॉग लाइट का प्रयोग करने की सलाह दी है।
118 Views



































