(शहजाद अली हरिद्वार) मंगलौर।उत्तराखंड के ठसका गांव निवासी ले.ज. अजय कुमार सिंह चौहान (सेवानिवृत्त) को भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद (NSAB) का सदस्य नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। वर्तमान में रुड़की निवासी अजय कुमार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर अमर सिंह के पुत्र हैं। सेना में रहते उन्होंने कई वीरता पुरस्कार अर्जित किए और एक ईमानदार, निडर एवं कर्तव्यनिष्ठ अफसर के रूप में पहचान बनाई। अब वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मसलों पर केंद्र सरकार को परामर्श देंगे। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब देश आतंकवाद और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में जुटा है। हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट भी की। इस उपलब्धि पर ठसका गांव समेत पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व की लहर है।
368 Views
