न्यूज़ फ्लैश
बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न” “सहकारिता चुनावों में BJP की ऐतिहासिक महाविजय: 668 समितियों पर प्रचंड कब्ज़ा, 95% प्रबंध कमेटियाँ भगवा रंग में रंगीं, ‘सहकार से समृद्धि’ मॉडल की गूँज से विपक्ष हक्का–बक्का” “सीडीओ ललित नारायण मिश्रा की सख़्त मॉनिटरिंग: संकल्प प्रोजेक्ट से हरिद्वार में नवजात मृत्यु दर को एकल अंक पर लाने की बड़ी मुहिम तेज”
Home » कार्यवाही » “कनखल फायरिंग कांड में बड़ा खुलासा: पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को दबोचा, तमंचे-पिस्टल सहित खतरनाक हथियारों का जखीरा बरामद—सचिन पर जानलेवा हमले की गुत्थी सुलझी”

“कनखल फायरिंग कांड में बड़ा खुलासा: पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को दबोचा, तमंचे-पिस्टल सहित खतरनाक हथियारों का जखीरा बरामद—सचिन पर जानलेवा हमले की गुत्थी सुलझी”

(शहजाद अली हरिद्वार)कनखल। पिछले दिनों फुटबॉल ग्राउंड के पास हुई फायरिंग मे वादी आकाश पुत्र सतपाल निवासी विजय बिहार जमालपुर द्वारा तहरीर दी कि आरोपियों द्वारा उसके भाई सचिन के साथ झगडा कर सचिन को जान से मारने की नियत से सचिन के ऊपर फायर झोंकना जिससे सचिन के पैर मे गोली लगना व गम्भीर रुप से घायल हो जाने के सम्बन्ध मे दी गयी।

तहरीर के आधार पर थाना कनखल पर मुकदमा पंजीकृत किया गया घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, थानाध्यक्ष कनखल के नेतृत्व में थानास्तर से पुलिस टीम का गठन किया गया । उक्त पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन करते हुए मुखबिर तत्रं सक्रिया किया गया। आरोपी भरत पुत्र अर्जुन सिहं निवासी 399/26 चांदपुर रोड राजनगर थानी सिटी कोतवाली व जनपद बुलन्दशहर व हाल निवासी रतन वाटिका निकज पूजा नमकीन फैक्ट्री जगजीतपुर थाना कनखल व रितिक पुत्र विनोद निवासी ग्राम खंजरपुर थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद हाल निवासी सैक्टर 4 BHEL थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार को पकड़ा गया था। पुलिस टीम द्वारा बैरागी कैम्प कनखल क्षेत्र से आरोपी डिकेन्द्र उर्फ डीके पुत्र प्रीतम सिहं नि0 लालपुर सौजीमल थाना नागल सौती व आकाश कुमार उर्फ तान्त्रिक पुत्र मूलचन्द सिहं निवासी रामदासवाली थाना मण्डावली बिजनौर उ0 प्र0 व कामेन्द्र पुत्र रोहिताश निवासी सौजीमल थाना नागल सौती जिला बिजनौर को वाहन (होण्डा सीटी) के साथ पकड़ा गया।

जिनमें डिकेन्द्र के पास से 01 देशी पिस्टल 32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व आकाश के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व आरोपी कामेन्द्र के पास से 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

आरोपी आकाश उर्फ तात्रिक व डिकेन्द्र द्वारा 26 अगस्त को अमन चौक गुरुकुल काँगडी में भी सूर्यप्रताप आदि पर भी जानलेवा फायर करने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत है आरोपी बहुत शातिर किस्म के अपराधी है ।

आरोपित आकाश उर्फ तान्त्रित पुत्र मूलचन्द निवासी रामदासवाली थाना मण्डावली जिला बिजनौर,

कामेन्द्र सिहं पुत्र रोहिताश निवासू लालपुर सौजीमल थाना नागल सौती जिला बिजनौर,व डिकेन्द्र उर्फ डीके पुत्र प्रीतम सिहं निवासी लालपुर सौजीमल थाना नागल सौती जिला बिजनौर का चालान कर दिया है।

 

 

153 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *