न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » जनसुनवाई » “जनता की आवाज़ बनी जनसुनवाई: डीएम मयूर दीक्षित ने सुनी 72 समस्याएं, 31 का तत्काल समाधान — शेष पर दिए तेज़ कार्यवाही के निर्देश”

“जनता की आवाज़ बनी जनसुनवाई: डीएम मयूर दीक्षित ने सुनी 72 समस्याएं, 31 का तत्काल समाधान — शेष पर दिए तेज़ कार्यवाही के निर्देश”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 72 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें 31 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं हेतु संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिक्रमण, राजस्व,भूमि विवाद,विद्युत आदि से संबंधित समस्या दर्ज कराई गई।जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रार्थी संतोषी देवी ग्राम प्रधान भोगपुर ने ग्राम भोगपुर में टाडा भागमल रोड पर किए गए अवैध निर्माण कार्य को हटवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।राजेश कुमार पुत्र अमी चंद डालूवाला मजबता ने सजरे के अनुसार प्रार्थी की भूमि पर मौके पर कब्जा दिलवाए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। जानकी देवी पत्नी स्व वीरेश चंद,निवासी लालढांग ने ग्राम अन्नेकी हेतमपुर में प्लाट है जिसका खसरा नं 1574 है जिसने अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।विपिन कुमार निवासी ग्राम रसूलपुर मीठीबेरी की भूमि पर किसी व्यक्ति द्वारा किए गए कब्जे को हटवाने को लेकर प्रथम पत्र दिया। चंद्रशेखर गोस्वामी ने दूधिया वन घाट नं 01 पर निराश्रित पशुओं के लिए बनाए गए आश्रय स्थल विस्तारीकरण एवं अन्य सुविधाएं दिलवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। डॉ प्रकाश चिंतामणि मालसे ने सूर्य कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान के आगे रास्ते पर किसी व्यक्ति द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।मूलदासपुर के निवासियों ने ग्राम मूलदासपुर माजरा से धनौरी की ओर सड़क निर्माण कराये जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। जेआरडी इंटरनेशनल स्कूल ज्ञान मार्ग रोड गढ़ कुतुबपुर बहादराबाद तक आने जाने वाले मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से छात्र छात्राओं को स्कूल आने जाने में हो रही दिक्कत को लेकर तथा सड़क निर्माण कार्य जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।

नितिन कुमार पुत्र सतीश मुण्डवाना ने गांव मुण्डवाना में हो रही गंदगी और तालाबों की सफाई न होने पर गांव में फैल रही गंदगी से बीमारी फैलने के खतरे को लेकर शिकायत की।

109 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *