(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार में एक फेमस जिम ट्रेनर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कांस्टेबल एक लड़की को बचाती नजर आ रही है।
वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। लड़की का आरोप है कि जिम ट्रेनर लंबे समय से उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहा था।
पीड़िता ने बताया कि वह कई बार डर के चलते चुप रही, लेकिन अब उसने हिम्मत दिखाई। फिलहाल, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है,
हालांकि अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिम ट्रेनर की पहचान और उसके खिलाफ संभावित कार्रवाई को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। इस घटना ने शहर में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
1,110 Views
