(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, थाना सिडकुल – दिवाली से पहले हरिद्वार पुलिस ने जनता को एक विशेष तोहफ़ा दिया है। ऑपरेशन रिकवरी के तहत हरिद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 32 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं,
जिनकी कुल कीमत लगभग ₹8 लाख से अधिक आंकी गई है। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में चलाया गया,
जिन्होंने जिले में चोरी या गुम मोबाइलों की बरामदगी के लिए CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
निर्देशों का पालन करते हुए थाना सिडकुल पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और ट्रैकिंग के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों से खोए हुए मोबाइल फोन खोज निकाले। बरामद फोनों में कुछ मोबाइल ऐसे कर्मचारियों के हैं
जो सिडकुल स्थित विभिन्न कंपनियों में कार्यरत हैं, जबकि बाकी मोबाइल स्थानीय निवासियों के हैं। कई पीड़ितों ने बताया कि वे अपने फोन मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन पुलिस की मेहनत ने उनकी खोई हुई मुस्कान वापस ला दी।
इससे पहले भी नवरात्रि के दौरान हरिद्वार पुलिस ने 70 मोबाइल फोन बरामद कर लोगों को लौटाए थे। लगातार मिल रही इन सफलताओं से पुलिस की कार्यकुशलता और जनता के प्रति संवेदनशीलता का परिचय मिलता है। जनता ने पुलिस के इस प्रयास की खुलकर सराहना की है।
ऑपरेशन रिकवरी के तहत पुलिस की यह पहल न केवल तकनीकी दक्षता का उदाहरण है, बल्कि यह आम जनता में विश्वास बहाली की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
CEIR पोर्टल इस प्रक्रिया में अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है, जिसके माध्यम से खोए हुए मोबाइलों की लोकेशन ट्रैक कर उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों तक पहुँचाया जा रहा है।
थाना सिडकुल पुलिस टीम में ASP निशा यादव (IPS), ASP जितेंद्र चौधरी (IPS), थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, हे0का0 विवेक यादव, हे0का0 देवेन्द्र चौधरी, और म0का0 निधि शामिल रहे।
अंत में हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को कोई लावारिस मोबाइल फोन मिलता है,
तो उसे तुरंत निकटतम थाना या पुलिस चौकी में जमा कराएं, ताकि किसी का खोया हुआ सामान फिर से उसकी झोली में लौट सके।




































