(शहजाद अली हरिद्वार)रोशनाबाद। जनपद स्तरीय एथलेटिक्स एवं शैक्षिक प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई। इस प्रतियोगिता में हरिद्वार जनपद के बहादराबाद, भगवानपुर, लक्सर, रुड़की, नारसन एवं खानपुर ब्लॉक के विद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का प्रारंभ अंडर 14 बालक एवं बालिका के 600 मीटर दौड़ से प्रारंभ हुआ जिसमें 600 मीटर बालिका में तनु ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान गुनगुन ने एवं तीसरा स्थान नेहा ने हासिल किया, बालक वर्ग में 600 मीटर में वंश कटारिया ने प्रथम आदित्य ने दूसरा एवं तीसरा स्थान शिवांशु ने प्राप्त किया।
वंदना कटारिया स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद के द्वारा समाज का मार्गदर्शन होता है। पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब।
मुख्य अतिथि का स्वागत मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार आशुतोष भंडारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद अंडर 14 बालक बृजपाल सिंह राठौड़ ने अंग वस्त्र पहनाकर किया। मंच पर राजकीय माध्यमिक जिला शिक्षक संघ हरिद्वार के अध्यक्ष लोकेश एवं मंत्री विवेक राठी ने उपस्थित होकर मंच का मान बढ़ाया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित किया एवं राजकीय जूनियर हाई स्कूल रोशनाबाद के बालिकाओं संध्या, निशा नैंसी द्वारा सरस्वती की एवं स्वागत गीत सिमरन, नंदिनी, नगमा, नेहा, निशा द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन मुकेश वशिष्ठ एवं प्रवीण जट राणा द्वारा किया गया।तदोपरांत मुख्य अतिथि एवं जिला खेल समन्वक हरिद्वार गजेंद्र सिंह द्वारा समस्त खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई एवं मुख्य अतिथि ने 800 मीटर दौड़ अंडर-19 बालक वर्ग दौड़ की हरी झंडी देकर शुरू की। जिसमें प्रीत उपाध्याय ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान हिमांशु कुमार एवं तीसरा स्थान नितिन ने प्राप्त किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में आशु ने प्रथम दूसरा स्थान खुशी एवं तीसरा स्थान प्रियांशी ने प्राप्त किया।
लंबी कूद 600 मी तनु ने प्रथम, सिमरन ने दूसरा स्थान एवं प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका 800 मीटर में आयुषी ने प्रथम, विधि पाल ने दूसरा स्थान, तीसरा स्थान कार्तिका ने प्राप्त किया।
100 मी अंडर 14 बालक वर्ग में आदित्य ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान आशु एवं तीसरा स्थान सागर कुमार ने प्राप्त किया अंडर 14 बालिका वर्ग 100 मीटर में प्रियांशी ने प्रथम, दूसरा स्थान रिया एवं तीसरा स्थान आरुषि ने प्राप्त किया। अंडर-19 बालक क 100 मीटर में आशीष कुमार ने प्रथम, दूसरा स्थान गुरप्रीत एवं तीसरा स्थान मोहित ने प्राप्तकिया। प्रतियोगिता में मांगेराम मौर्य, योगराज, शालू तोमर, सौरव पवार,, मथुरा से थोड़ा दूर पर खड़े हो संजय अरोड़ा, राजीव चौधरी, प्रीति सैनी, सौरभ कुमार, आर एल बड़ौनी, प्रदीप कुकरेती, पवन राना सुषमा पांडे, मनमोहन डबराल आलोक चौधरी, प्रशांत राठी, अरुण कुमार, अजय शर्मा, संजय अरोड़ा, आलोक द्विवेदी, प्रीती जोशी, एवं समीर आदि में उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।




































