(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की नव नियुक्त उपाध्यक्ष सोनिका ने आज अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह के दौरान निवर्तमान उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को अल्मोड़ा के जिलाधिकारी पद पर नियुक्त होने पर बधाई दी गई। अधिकारियों ने उपाध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि अंशुल सिंह ने प्राधिकरण क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज की और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी। विदाई समारोह में भावनात्मक माहौल रहा, वहीं नवागंतुक उपाध्यक्ष सोनिका ने कहा कि वह जनहित और सुव्यवस्थित शहरी विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगी।
423 Views




































