न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » जयंती » “उत्तराखंड की गौरवगाथा के 25 सुनहरे साल! — रजत जयंती सप्ताह में झलकेगी देवभूमि की संस्कृति, हरिद्वार में डीएम ने संभाली कमान, स्कूलों से लेकर सड़कों तक सजधज में डूबेगा पूरा जिला”

“उत्तराखंड की गौरवगाथा के 25 सुनहरे साल! — रजत जयंती सप्ताह में झलकेगी देवभूमि की संस्कृति, हरिद्वार में डीएम ने संभाली कमान, स्कूलों से लेकर सड़कों तक सजधज में डूबेगा पूरा जिला”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार । राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश भर में रजत जयंती समारोह मनाए जाएंगे। रजत जयंती सप्ताह मनाए जाने के लिए जिला अधिकारी ने विभिन्न विभागों को तैयारी एवं व्यवस्थाओं की बैठक ली।

बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाना है ।उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों के अधीन जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है,।उनका लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराए जाने के लिए सभी संचालित योजनाओं का पूर्ण डेटा तैयार किया जाए।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके स्तर से जो भी कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। उसका पूर्ण जानकारी मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराए। उन्होंने बताया कि 3 से 9 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।जिलाधिकारी ने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत,जिला पंचायत के अधिकारियों से जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने पर जोर दिया । इसके साथ ही सभी पार्कों की साफ सफाई व्यवस्था ,पार्कों एवं सार्वजनिक स्थानों में महापुरुषों ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं राज्य आंदोलनकार्यों की लगी मूर्तियो की भी साफ सफाई की व्यवस्था सुनाश्चित करने के निर्देश दिए।।

उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के माध्यम से विकसित भारत एवं विकसित उत्तराखंड निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराए। पर्यटनऔर वन विभाग के साथ समन्वय करते हुए पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए।

उन्होंने शिक्षा विभाग,युवा कल्याण विभाग एवं सूचना विभाग को निर्देशित किया है कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर उत्तराखंड की लोक संस्कृतिक पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ले।उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी आर के सिंह,उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार,मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी,मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी,डीएसओ तेजबल सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

66 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *