(शहजाद अली हरिद्वार)नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
कालाढूंगी-हल्द्वानी मोटरमार्ग पर वन निगम के पास रेसर बाइक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई और वह सामने से आ रही दो अन्य बाइकों से टकरा गई।
देखते ही देखते बाइकें आग के गोले बन गईं। राहगीरों ने बचाव की कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि दो लोग जिंदा जल गए। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है
क्योंकि उनके मोबाइल और बाइक जलकर खाक हो गए। घायलों में हल्द्वानी निवासी नूर अहमद व उनकी पत्नी सयोदा गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, दो अन्य को हल्की चोटें आईं।

हादसे के बाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
392 Views




































