न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » जयंती » “गांधी-शास्त्री जयंती पर मदन कौशिक बोले – स्वदेशी से मिली आजादी, मोदी के नेतृत्व में बन रहा भारत दुनिया का मॉडल, ‘जय जवान-जय किसान’ से गूंजी पूरी हरिद्वार”

“गांधी-शास्त्री जयंती पर मदन कौशिक बोले – स्वदेशी से मिली आजादी, मोदी के नेतृत्व में बन रहा भारत दुनिया का मॉडल, ‘जय जवान-जय किसान’ से गूंजी पूरी हरिद्वार”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा कनखल मंडल द्वारा आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में मदन कौशिक ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कहा कि देश की आजादी के दौरान महात्मा गांधी के नेतृत्व में चला भारत का स्वाधीनता आंदोलन इस बात की गवाही देता है। पूरी दुनिया के लिए यह शोध और उत्सुकता का कारण बना हुआ है कि क्या केवल सत्य अहिंसा के मार्ग पर ही चलकर आजादी पाई जा सकती है। लेकिन भारत ने ये करके दिखाया है। भारत की स्वाधीनता आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पदार्पण जिन मूल्यों के आधार पर हुआ था, उसमें स्वदेशी का महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत का स्वाधीनता आंदोलन सत्य अहिंसा के मार्ग पर अनुसरण करते हुए स्वदेशी का अवलंबन करते हुए सैकड़ों वर्षों की गुलामी से भारत को मुक्त करने में सफल रहा। इसके साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वच्छता के पक्षधर थे। उन्होंने स्वच्छता के प्रति समाज का आह्वान किया था।

भाजपा के प्रदेश मीडिया सह संयोजक विकास तिवारी ने कहा कि आज बापू के स्वदेशी सपने को साकार करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और दुनिया के लिए एक मॉडल बन रहा है और भारत की ताकत का एहसास कर रहा है। इसके साथ ही स्वदेशी अब केवल खादी तक नहीं है बल्कि स्वदेशी देश में दिनचर्या बन गया है। स्वेदशी वस्तुओं को लेकर और मेक इन इंडिया के इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए पूर्णतः संकल्पित हैआज गांधी जयंती है और इस अवसर पर खादी में उत्तर प्रदेश सरकार 25% फीसदी की छूट आज से प्रारंभ की है। स्वच्छता महात्मा गांधी को सबसे ज्यादा पसंद थी पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान के माध्यम से इसे एक नई ऊंचाई दी। स्वच्छता हमारी पहचान बन चुकी है। गांधी जी के सपनों को भाजपा की सरकार पूरी कर रही है। मैं उनके जयंती पर उन्हें नमन करते हुए प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धांजलि देता हूं और आज ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुरी शास्त्री की जयंती है। मैं इस अवसर पर उन्हें नमन करते हुए प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धांजलि देता हूं। मैं सभी को विजयदशमी की बधाई देता हूं।

भाजपा के जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि बापू के सपनों को साकार करने को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी देश और दुनिया के लिए मॉडल बन रही है. स्वदेशी से ही जुड़ी सरकार की अनेकों योजना सफलता की नई ऊंचाई को छू रही है. स्वदेशी केवल खादी तक सीमित नहीं है, बल्कि वर्तमान समय में भारत की दिनचर्या का हिस्सा बन रही है.

भाजपा के कनखल मंडल अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि उनका सादगीपूर्ण जीवन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा देशवासियों के लिए मार्गदर्शक है। उनका दिया हुआ ‘जय जवान जय किसान’ का नारा आज भी देश के किसानों और सैनिकों के योगदान को स्मरण कराता है।

आज की कार्यक्रम में पार्षद शुभम मंडोला छवि त्यागी मनोज वर्मा नवनीत राणा राजीव राठी कपिल बालियान विमल आनंद तरुण वालिया भूपेंद्र कुमार मुकुल पाराशर ईशान चमोली आदि उपस्थित थे

 

91 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *