न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » अभियान » त्योहारी रौनक पर कड़ी निगरानी: कप्तान के आदेश पर थाना बहादराबाद में सघन चैकिंग, हरिद्वार पुलिस की गश्त से सुरक्षित चमकते बाजार

त्योहारी रौनक पर कड़ी निगरानी: कप्तान के आदेश पर थाना बहादराबाद में सघन चैकिंग, हरिद्वार पुलिस की गश्त से सुरक्षित चमकते बाजार

(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। कप्तान के निर्देश पर त्योहारी सीजन में हरिद्वार पुलिस अलर्ट, थाना बहादराबाद में कड़ी चैकिंग। त्योहारी सीजन को देखते हुए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थाना बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस टीमों ने बस अड्डों, मुख्य चौक-चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया। संदिग्ध वाहनों की जांच, पहचान पत्रों की पड़ताल और बिना कारण घूमने वालों से पूछताछ की गई।दशहरा पर्व को देखते हुए बहादराबाद थाना पुलिस ने बाजारों और पूजा स्थलों के आसपास विशेष गश्त बढ़ा दी है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल पुलिस बल लगातार निगरानी कर रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। ट्रैफिक पुलिस को भी जाम की समस्या से बचने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कप्तान ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सजग रहें और संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत थाना बहादराबाद या डायल 112 पर दें।

137 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *