(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बहादराबाद के मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया।
मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोगों ने बहादराबाद बस स्टैंड पर पाकिस्तान सरकार और आतंकवाद का पुतला फूंका।
प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर-पोस्टर लिए हुए नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में बस स्टैंड चौक पहुंचे। वहां उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद और हत्यारों को फांसी दो जैसे नारे लगाए।

स्थानीय निवासी इदरीश ने बताया, “आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। चाहे वह किसी भी मजहब या देश से हो, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।”
365 Views
