(शहजाद अली हरिद्वार) भगवानपुर। हरिद्वार जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ सख्ती जारी है। इसी क्रम में तहसील भगवानपुर प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा, जो अवैध खनन कर रही थी।
नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मौके पर खनन रोककर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया और संबंधित प्रकरण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।
प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां चल रही थीं, जिनसे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा था।
अब जिलाधिकारी के सख्त रुख और प्रशासन की मुस्तैदी से ऐसे अवैध कार्यों पर अंकुश की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं टीम ने खनन माफियाओं को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी।



































