(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जिया पोता में शुक्रवार को केंद्रीय संचार ब्यूरो, देहरादून प्रादेशिक शाखा द्वारा आयोजित पोषण मिशन जागरूकता अभियान एवं चित्र प्रदर्शनी का समापन हुआ।
यह अभियान राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित किया गया था। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतिश्वरानंद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट राष्ट्रीय पोषण मिशन वर्ष 2018 में शुरू किया गया था,
जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास व कुपोषण को समाप्त करना है।कार्यक्रम का शुभारंभ 17 सितंबर को ग्राम जिया पोता में हुआ था, जिसमें चित्र प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। समापन के दौरान बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।
साथ ही सहयोगी संस्थाओं और प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश गिरी और ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी उपस्थित रहे। समारोह में केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी एन. एस. नयाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बाल विकास विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों व चिकित्सकों की सहभागिता रही। इसके अलावा कई ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।प्रिया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पुरस्कार प्राप्त किए। कार्यक्रम को और आकर्षक बनाने के लिए सेठपाल एंड पार्टी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और पोषण मिशन की महत्ता पर व्यापक चर्चा हुई। इस अवसर पर सभी ने मिलकर बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को लेकर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।




































