न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » निरीक्षण » “डीएम निकिता खंडेलवाल का एक्शन मोड! सत्यों–सकलाना आपदा क्षेत्र का पैदल निरीक्षण, प्रभावितों को मिला राहत पैकेज – सड़क, पानी व बिजली बहाली पर ज़ोर”

“डीएम निकिता खंडेलवाल का एक्शन मोड! सत्यों–सकलाना आपदा क्षेत्र का पैदल निरीक्षण, प्रभावितों को मिला राहत पैकेज – सड़क, पानी व बिजली बहाली पर ज़ोर”

(शहजाद अली हरिद्वार)नई टिहरी /धनोल्टी । जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने आज बुधवार को धनोल्टी तहसील क्षेत्रांतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत लामकाण्डे, ग्राम पंचायत हटवाल गांव का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा क्षति का जायजा लिया। इस मौके पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार और डीएम टिहरी की उपस्थिति में स्थानीय लोगों के साथ बैठक भी गई।इस मौके पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचने में पैसों की कोई कमी नहीं होगी। आपदा को लेकर मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।अतिवृष्टि एवं भूस्खलन से पीएमजीएसवाई की मरोड़ा बनाली एवं मरोड़ा कुंड रोड पर जगह जगह मालवा आने एवं वाश आउट होने से अवरुद्ध है। क्षेत्र में आवासीय भवनों, फसलों, पेयजल लाइनों को काफी क्षति पहुंची है।
जिलाधिकारी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को प्रभावित किसानों की क्षति का आकलन कर मुआवजे हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों एवं अधिकारियों के साथ मरोड़ा गांव, हटवाल गांव तक पैदल निरीक्षण कर फसलों, आवासीय भवनों, पेयजल लाइन, विद्युत, सिंचाई आदि को दैवीय आपदा से हुई क्षति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिन गांवों में पेयजल की अभी भी समस्या है, वहां पर तत्कालिक व्यवस्था करने तथा सड़क खुलने तक प्लास्टिक के पाइपों से पानी की व्यवस्था करने को कहा गया। पीएमजीएसवाई को सड़क से मालवा हटाने के लिए जेसीबी मशीन बढ़ाने एवं टीपर लगाने को कहा गया। ईई पीएमजीएसवाई को क्षेत्र में रहकर कटान कार्य एवं जाले भरने के लिए जगह चिन्हित कर जनप्रतिनिधियों की समिति बनाकर कार्य करवाने को कहा।

निरीक्षण में पाया गया कि लामकाण्डे के भगवान दास का घर क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को उनके परिवार को किराए पर घर दिलाने तथा विस्थापन हेतु सर्वे कराने को कहा। बताया गया कि सोंग नदी के अधिक तेज बहाव से हटवाल गांव के पंचम सिंह हटवाल को लगभग 15 लाख ट्राउट फिश का नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी ने सोंग नदी पर बाढ़ सुरक्षा हेतु चेकडैम की हाइट कम करने को लेकर निरीक्षण करने तथा समिति बनाकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा गया।

इस मौके पर आपदा प्रभावित भगवान दास को पूर्ण मकान क्षति का 01 लाख 35 हजार का राहत चेक वितरित किया गया। इसके साथ ही आपदा प्रभावित परिवारों को आपदा राहत सामग्री तथा राशन किट, तिरपाल, कम्बल सामग्री वितरित की गई। जिला पूर्ति विभाग द्वारा आज आपदा प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत लामकाण्डे, मरोड़ा गांव, हटवाल गांव, मटियाणा गांव क्षेत्र के लिए 70 राशन किट, रगड़गांव, तोलियाकाटल आदि अन्य क्षेत्रों के लिए 250, देवप्रयाग 30, नरेंद्रनगर 40 तथा तपोवन के लिए 20 राशन किट भेजे गए।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क एवं स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता पर सुचारू किया जा रहा है। वहीं यूपीसीएल द्वारा प्रभावित 17–18 गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है तथा शेष गांवों में आज शाम तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी।

इस मौके पर राज्य मंत्री संजय नेगी, एसई विद्युत, एसडीएम मंजू राजपूत, भूत्सी जिला पंचायत सदस्य सीता मनवाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि थत्यूड़ सोनू त्यागी, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई जी.आर. नौटियाल, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित आनंद, तहसीलदार वीरम सिंह, डीएसओ मनोज डोभाल, डीडीएमओ बृजेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष भाजपा अरविंद सकलानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

133 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *