(शहजाद अली हरिद्वार) देहरादून। गन्ना किसानों की समस्याओं और उनकी लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को देहरादून में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से एक अहम मुलाकात हुई।
इस दौरान ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर, बहादराबाद विधायक हाजी फुरकान अहमद और हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने इकबालपुर चीनी मिल पर बकाया गन्ना भुगतान और अन्य मुद्दों को उठाया।
उत्तराखंड किसान मोर्चा यूनियन द्वारा इकबालपुर चीनी मिल के बकाया भुगतान को लेकर बीते 20 दिनों से लगातार धरना दिया जा रहा है।
किसानों की इस परेशानी को संवेदनशीलता से देखते हुए तीनों विधायकों ने मंत्री के समक्ष गन्ना किसानों की समस्याएं रखीं और मिल पर इस सत्र का लगभग 20 करोड़ रुपये का लंबित भुगतान जल्द कराने की मांग की।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि लंबित भुगतान को लेकर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की हर समस्या और उनकी जायज मांगों को गंभीरता से ले रही है। मंत्री ने यह भरोसा दिलाया कि इकबालपुर चीनी मिल का यह भुगतान तराई मिलों के सत्र शुरू होने से पहले कर दिया जाएगा, ताकि किसानों को किसी प्रकार की आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े।इस मुलाकात से गन्ना किसानों की उम्मीदें एक बार फिर जागृत हुई हैं। किसानों का मानना है कि यदि समय पर भुगतान हो जाता है, तो उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा और आगामी गन्ना सत्र के लिए भी वे तैयारियां सहजता से कर सकेंगे।




































