न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » दुर्घटना » भगत सिंह चौक पर ई-रिक्शा दुर्घटना, यातायात पुलिस ने घायल को समय रहते पहुंचाया अस्पताल

भगत सिंह चौक पर ई-रिक्शा दुर्घटना, यातायात पुलिस ने घायल को समय रहते पहुंचाया अस्पताल

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: भगत सिंह चौक पर एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार शिव भोला सिंह (पुत्र राम निहोर), निवासी कृपाल आश्रम, महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार के सिर पर गंभीर चोट आई।

घटना की सूचना मिलते ही यातायात विभाग के अपर उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह व कांस्टेबल शेर सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बिना समय गंवाए घायल व्यक्ति को उठाकर ई-रिक्शा के माध्यम से सिटी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान घायल के सिर में टांके लगाए गए। उपचार के उपरांत, पुलिस द्वारा उनके पारिवारिक सदस्यों को सूचित कर बुलाया गया और घायल को उनके सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता से एक बड़ा हादसा टल गया।

 

200 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *