(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद।थाना बहादराबाद क्षेत्र में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर पुलिस द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।
जनपद के विभिन्न स्थानों पर पुलिस के जवान सड़क पर उतरकर हर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहन की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
अभियान के दौरान पुलिस ने बिना कागजात वाले वाहनों और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी निगरानी रखी। चैकिंग के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को भी सतर्कता बरतने की अपील की गई।
एसएसपी का कहना है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को रोकने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा और कहा कि ऐसे कदमों से असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा और आमजन को सुरक्षा का एहसास होगा।
लगातार अभियान से अपराधियों में डर का माहौल बनेगा और पुलिस-जन सहयोग से जनपद में शांति व सुरक्षा का संदेश जाएगा।




































