(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार वन विभाग की पथरी रेंज में वन विभाग की टीम ने एंटी-पोचिंग अभियान के तहत दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी नसरत अली (हरिद्वार) और बहादुर (दिल्ली) के पास से बंदूक और चाकू बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में इनके बड़े वन्यजीव तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका जताई गई है।

453 Views




































