(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। मौसम विभाग ने 07 सितम्बर 2025 को शाम 6:12 बजे से रात 9:12 बजे तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
खासकर रुड़की, मसूरी, श्रीनगर, लैंसडाउन, रामनगर, कौसानी, गंगोलीहाट, लोहाघाट और आसपास के क्षेत्रों में सावधानी बरतने की अपील की गई है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
346 Views




































