(शहजाद अली हरिद्वार)जसपुर (उत्तराखंड): इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) बेलपड़ाव में तैनात अपर उपनिरीक्षक पुष्कर चंद्र जोशी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा जसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फीका नदी पुल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, पुष्कर चंद्र जोशी हरिद्वार स्थित IRB से बेलपड़ाव IRB के लिए डाक लेने जा रहे थे, तभी यह दुखद घटना घटी।
इस अप्रत्याशित हादसे से पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है। पुष्कर चंद्र जोशी की कर्तव्यनिष्ठा और सरल स्वभाव के लिए उन्हें सहकर्मियों और अधिकारियों द्वारा हमेशा याद किया जाएगा।
पुलिस प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है, वहीं अधिकारी और साथी जवान शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं।
231 Views
