(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। शासन के निर्देशानुसार संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की पद पर नियुक्त दीपक रामचंद्र सेठ ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट की और औपचारिक रूप से योगदान आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं और जनहित में तत्परता से कार्य करने की अपेक्षा जताई। संयुक्त मजिस्ट्रेट सेठ ने भी शासन की नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन और क्षेत्र में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। उनके आगमन से प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा की अपेक्षा की जा रही है।
132 Views
