(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी के तहत फर्जी साधु-संतों पर बड़ी कार्यवाही शुरू की है। इन ढोंगियों द्वारा धर्म की आड़ में जनता की धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ किया जा रहा था। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के नेतृत्व में शहरी व ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग टीमें गठित कर ये अभियान चलाया जा रहा है।
अब तक 45 फर्जी साधु गिरफ्तार:
थाना कलियर से 6 फर्जी साधु
कोतवाली नगर से 13 फर्जी साधु
थाना श्यामपुर से 18 फर्जी साधु
थाना कनखल से 8 फर्जी साधुइन सभी को धार्मिक स्थानों पर संन्यासी व साधु का वेश धारण कर संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के लोग शामिल हैं।
पुलिस की रणनीति:
इन सभी क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी नगर व रुड़की के पर्यवेक्षण में दो विशेष पुलिस टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। पहचान के बाद बिना देरी किए कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय पुलिस लगातार छानबीन में जुटी है
ताकि किसी भी धार्मिक आयोजन में आम जनता की आस्था के साथ कोई खिलवाड़ न हो।
SSP का संदेश:
एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि “ऑपरेशन कालनेमी” धार्मिक नगरी हरिद्वार की गरिमा को सुरक्षित रखने का एक प्रयास है।
यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जो भी धर्म की आड़ में कानून तोड़ेगा, उस पर सख्त कार्यवाही होगी।
निष्कर्ष: हरिद्वार पुलिस की यह कार्यवाही न सिर्फ धार्मिक ठगों के गिरोह पर करारा प्रहार है, बल्कि श्रद्धालुओं को भी एक सख्त संदेश है कि अब धर्म की नगरी में पाखंड और ढोंग की कोई जगह नहीं।
