(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां में गोलीबारी से दहशत,
गोली लगने से 22 वर्षीय सुमित चौधरी की मौत, हमलावर फरार,मौके पर पुलिस बल तैनात,
अज्ञात बदमाशों की गोली से घायल सुमित को कराया गया निजी अस्पताल में भर्ती, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित,
पुलिस कर रही जांच, पिछले कुछ दिनों में हरिद्वार में कई बार हो चुकी है गोलीबारी की घटना,
धर्मनगरी में लगातार गोलीकांड करके अपराधी बार बार दे रहे है पुलिस को चुनौती,
हर अपराध का हरिद्वार पुलिस खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज भी रही
फिर भी अपराधिक घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है जो हरिद्वार के लिए चिंता की बात है
507 Views




































